बीबीए में पाइट की वर्षा ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया 

0
250
Piet's Varsha topped the university in BBA
Piet's Varsha topped the university in BBA
  • पाइट के छह छात्र-छात्राओं ने टॉप 20 में हासिल की रैंकिंग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बीबीए सेकिंड सेमेस्‍टर में वर्षा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पहला स्‍थान हासिल किया है। पाइट में पढ़ रही वर्षा के साथ ही पांच और छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की टॉप 20 में जगह बनाई है। सभी को कॉलेज में सम्‍मानित किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने बताया कि नैंसी ने दसवां, अमन जिंदल ने 14वां, बादल ने 17वां और अर्पण ने 18वां स्‍थान हासिल किया।

रिया ने यूनिवर्सिटी में 14वां रैंक प्राप्‍त किया

बीबीए चौथे सेमेस्‍टर में रिया ने यूनिवर्सिटी में 14वां रैंक प्राप्‍त किया। बीबीए के बाद एमबीए कर सकते हैं। बीबीए के बाद भी रोजगार व स्‍वरोजगार के अपार अवसर हैं। निदेशक डॉ.शक्ति कुमार ने बताया कि पाइट में बिज लैब स्‍थापित की गई है। इसके माध्‍यम से वर्चुअल कंपनी स्‍थापित कर स्‍वरोजगार के लिए अवसर बनाए जा सकते हैं। विभाग अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग ने भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रीति दहिया व पूजा गुप्‍ता भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook