- पायल ने फेंसिंग और लावण्या ने वुशु में जीता गोल्ड मेडल
Aaj Samaj (आज समाज),Piet’s Shruti Jaglan Won Gold Medal In All India University, पानीपत : खेल में भी पाइट के छात्र-छात्राएं स्वर्ण पदक जीत रहे हैं। पााइट की छात्रा श्रुति जागलान ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता है। खेलो इंडिया गेम्स में अपनी जगह बनाई है। बीए ऑनर्स की पायल ने इंटर कॉलेज फेंसिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए अपना स्थान पक्का किया। बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा लावन्या ने देहरादून में हुई नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाइट की क्रिकेट टीम ने पानीपत जोन में पहला स्थान हासिल किया। पाइट के सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि कॉलेज के छात्र शिक्षा के साथ खेल में भी अव्वल हैं। खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है, उनकी हर संभव सहायता की जाती है। हमारे खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। पाइट के निदेशक डॉ.जेएस सैनी व खेल अधिकारी डॉ.बजरंग राणा ने विजेताओं का सम्मान किया।
- Sandeshkhali में एक ओर महिला से गैंगरेप, एफआईआर दर्ज
- Centre Govt On Sugarcane FRP: केंद्र सरकार ने गन्ने की न्यूनतम कीमत 25 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल से 340 रुपए की
- Kisan Andolan Day 10: दो दिन टला आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर बंकर बना रहे किसान, झड़पों में एक किसान की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook