Piet’s Divya Tops University In B.Com Honors : बीकॉम ऑनर्स में पाइट की दिव्या ने यूनिवर्सिटी में किया टॉप

0
138
Piet's Divya Tops University In B.Com Honors
Piet's Divya Tops University In B.Com Honors
Aaj Samaj (आज समाज),Piet’s Divya Tops University In B.Com Honors, पानीपत : बीकॉम ऑनर्स में दिव्या गक्खड़ ने टॉप किया है। इसके अलावा नियति कामरा ने चौथा और महक चुघ ने छठा स्थान हासिल किया। पाइट की तीनों छात्राओं का कॉलेज में सम्‍मान किया गया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दो सौ से ज्यादा कॉलेजों के बीच तीन बेटियों का यूनिवर्सिटी टॉप करना बड़ी उपलब्धि है। पाइट एनसीआर की तीनों छात्राएं प्रतिभाशाली हैं। इससे पहले भी एनसीआर के छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉप किया था। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बेटियां यूनिवर्सिटी में टॉप स्‍थान हासिल कर रही हैं। अगर बेटियों को अवसर मिले तो प्रत्येक उपलब्धि उनके नाम होती है। इस अवसर पर पाइट एनसीआर के प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज भी मौजूद रहे। नियति और महक सोनीपत की रहने वाली हैं। दोनों टीचर बनना चाहती हैं। दिव्या पानीपत में रहती हैं और सीए बनना चाहती हैं।