Piet Students Won Medals In Sports : पाइट के छात्र-छात्राओं ने खेलों में जीते पदक

0
171
Piet Students Won Medals In Sports
Aaj Samaj (आज समाज),Piet Students Won Medals In Sports,पानीपत : पाइट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। पाइट के सचिव सुरेश तायल एवं वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि एमएमयू अंबाला में हुई प्रतियोगिता में पाइट कॉलेज की वालीबॉल व बास्केटबॉल टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में  कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पायल बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा को कांस्य पदक मिला। पानीपत में आयोजित हुई 26वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र देव अरोड़ा बीकॉम तृतीय वर्ष ने गोल्ड मेडल जीता। पाइट के खेल अधिकारी डॉ.बजरंग राणा ने बताया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पाइट के युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा  है। सभी का कॉलेज में सम्मान किया गया।