Piet Students Won Gold medals In Sports : खेलों में पाइट के छात्र-छात्राओं ने जीते स्वर्ण पदक

0
248
Piet Students Won Gold medals In Sports
Aaj Samaj (आज समाज),Piet Students Won Gold medals In Sports , पानीपत :  पाइट कॉलेज की छात्रा श्रुति जागलान ने 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। पाइट कॉलेज के एक अन्य छात्र देव अरोड़ा ने 37वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही केयूके में आयोजित हुई इंटर कॉलेज बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विशाल बीसीए प्रथम वर्ष, अतुल बीसीए प्रथम वर्ष और भूमिका बीटेक प्रथम वर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कॉलेज के खेल अधिकारी डॉ. बजरंग राणा ने बताया कि कॉलेज में खेल प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराया जा रहा है। इससे उनका खेल निखर रहा है। कॉलेज में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल एवं निदेशक डॉ.जेएस सैनी भी मौजूद रहे।