आज समाज डिजिटल,पानीपत:
PIET SANSKRITI SR. SEC. SCHOOL NFL : जूनियर विंग में प्रथम क्रीड़ा उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि पंडित राम स्वरूप जी ओर NIT कुरुक्षेत्र के डाइरेक्टर की पत्नी कविता रेड्डी मौजूद रहे। मनेजमेंट से फाउंडर  हरिओम ताइल ने झंडा फहरा कर खेलों का आरंभ करवाया तथा मैम्बर सैकेटरी राकेश ताइल जी ने मीट ओपन होने का एलान किया। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी खेलों में हिस्सा लिया। PIET SANSKRITI SR. SEC. SCHOOL NFL

Read Also:  समाज कल्याण अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन:Demand To Remove Social Welfare Officer

मैम्बर बीओजी शुभम ताइल प्रधानाचार्या रेखा बजाज और उप प्रधानाचार्या बॉबी सिंह ने प्रतियोगिता में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आए विद्यार्थियों को मेडल पहना कर प्रोत्साहित किया तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा आने वाले समय में इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए कहा जिससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़े। अभिभावक रोटेरियनअमित शर्मा ने स्कूल मेंजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा कार्यक्रम है। PIET SANSKRITI SR. SEC. SCHOOL NFL

Read Also:  बाला देवी बनी भवन निर्माण मजदूर संघ महेंद्रगढ़ महिला विंग की प्रधान: President of Bala Devi Mazdoor Sangh Mahendergarh Women’s Wing

Read Also: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु आयोजित किया गया कैंप: Camp Organized For Making Driving License Of Students

Connect With Us : Twitter