Aaj Samaj (आज समाज),Piet Sanskriti Senior Secondary School NFL Township,पानीपत : विद्या ददाति विनयम। यानी विद्या से विनम्रता आती है। इसी बात को साकार किया पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल एनएफएल टाउनशिप के छात्र-छात्राओं ने। स्‍कूल के वार्षिक उत्‍सव को इसी थीम के साथ उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि खादी आश्रम की अध्यक्ष निर्मल दत्त, स्‍कूल प्रिंसिपल रेखा बजाज, पाइट के संस्थापक हरिओम तायल, स्कूल चेयरमैन सुरेश तायल, सचिव राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। सुरेश तायल ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है, जब वो बच्‍चे का संपूर्ण विकास करती है। विनम्रता तो शिक्षित व्यक्ति का गहना है।

Connect With Us: Twitter Facebook