Piet Sanskriti Senior Secondary School NFL Township Panipat में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
229
Piet Sanskriti Senior Secondary School NFL Township Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Piet Sanskriti Senior Secondary School NFL Township Panipat, पानीपत : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनएफएल टाउनशिप पानीपत में दुर्गा शक्ति, हरियाणा पुलिस की ओर से एएसआई रेनू, कांस्टेबल रीना और ज्योति के नेतृत्व में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छह से आठवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को जागरूक करते हुए यह बताया गया कि यदि कोई लड़कियों से छेड़छाड़ या अश्लील हरकत करता है तो पोस्को एक्ट के तहत उसपर कार्यवाही की जायेगी। इस एक्ट के तहत इस प्रकार की समस्या को लेकर जा सकते है और 18 वर्ष की आयु से नीचे वाले छात्राएं अपना केस फाइल कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि अगर आप किसी सुनसान रास्ते पर हो या रात के समय कोई साधन नहीं मिल रहा है तो 112 डायल करेंगे तो आपको घर छोड़ने की जिम्मेवारी उनकी होगी। लड़कियों को साइबर क्राइम से सम्बन्धित न्यूड कॉल की भी विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों से अवगत कराया गया ताकि बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों को ओटीपी भी किसी अनजान को शेयर न करने की सलाह दी गई। स्कूल प्रधानाचार्या रेखा बजाज व उप- प्रधानाचार्या बॉबी सिंह ने कार्यक्रम आयोजन के लिए दुर्गा शक्ति हरियाणा पुलिस का अभिवादन किया और भविष्य में भी इस प्रकार  के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में स्कूल अध्यापिका नैना भाटिया और संध्या भी मौजूद रही।