Piet Sanskriti Senior Secondary School में विज्ञान व नई तकनीकी (रोबोटिक) विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन

0
209
Piet Sanskriti Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Piet Sanskriti Senior Secondary School, पानीपत : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एन एफ एल टाउनशिप पानीपत के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक दृष्टि एवं चिंतन का विकास करने के उद्देश्य से विज्ञान व नई तकनीकी (रोबोटिक) विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, कंप्यूटर, रोबोटिक, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व गणित के सिद्धांतो से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजाचार्य के द्वारा गणित के विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए असीम योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों ने अपने माडलों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बी बी ग्रोवर एवं उनकी धर्मपत्नी, महाप्रबंधक एन ऍफ़ एल पानीपत रहे। स्कूल प्रबंधन के सदस्य सुरेश तायल, राकेश तायल, शुभम तायल एवं श्वेता तायल इस मौके पर मौजूद रहे।
Piet Sanskriti Senior Secondary School

 

राकेश तायल ने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी

इस प्रदर्शनी के आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को भी आमंत्रित किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन ने मुक्त कंठ से सराहना की। राकेश तायल ने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को नये युग के साथ चलने की सलाह दी और नई-नई खोज में सम्मिलित रहने को कहा। बी बी ग्रोवर ने बच्चों द्वारा बनाये गये नवीनतम मॉडल की सराहना करते हुए बच्चों को भविष्य में और भी उन्नति करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल व अध्यापको की मेहनत की भी तारीफ़ की जिसकी वजह से बच्चे इस प्रकार  की प्रस्तुति दे पाएं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook