- पाइट एनसीआर की आस्था ने बीफेड और दिव्या सोन ने इकोनॉमिक्स में किया यूनिवर्सिटी टॉप
Aaj Samaj (आज समाज),Piet NCR College, पानीपत : पाइट एनसीआर कॉलेज की आस्था बजाज ने बैचलर इन फैशन एंड एप्रियल डिज़ाइन (बीफैड) में यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। उसके साथ ही मीनाक्षी ने यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं को कॉलेज में सम्मानित किया गया। चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। यूनिवर्सिटी में बेटियां टॉप कर रही हैं। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि दोनों छात्राओं के अलावा इकोनॉमिक्स में दिव्या सोन ने यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। मानसी ने मेरिट में स्थान बनाया है। फैशन डिजाइन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। स्वरोजगार से दूसरों को रोजगार दिया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल क्षेत्र ऐसा है, जो सर्वाधिक रोजगार देता है। फैशन डिजाइन में लड़कियों के लिए काफी स्कोप है। अपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित होकर पढ़ने वाले बच्चे सफल होते हैं। बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
- Panchayati Raj Council 3rd Meeting: बीजेपी कार्यकर्ता 5 साल में ऐसे काम करें जिन्हें जनता याद रखे : मोदी
- Alka Lamba: कांग्रेस नेत्री के बयान पर कांग्रेस और आप में तकरार, विपक्षी गठबंधन पर उठे सवाल
- Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तीन महीने पहले एमपी व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पहली सूची