Picture shown in the name of duty to women policemen: महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के नाम पर दिखाई गई पिक्चर

0
666

एजेंसी,नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ठाणे (ग्रामीण) जिले में महिला पुलिसकर्मियों को यकायक आश्चर्य हुआ और खुशी भी जब उन्हें ड्यूटी के लिए थाने बुलाया गया लेकिन उसकी जगह उन्हें मल्टीप्लेक्स में पिक्चर देखने के लिए भेजा गया। दरअसल सौ से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को बंदोबस्त ड्यूटी के नाम पर बुलाया, लेकिन ड्यूटी की जगह मल्टीप्लेक्स में एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवाजी राठौड़ ने गुरुवार को महिला कांस्टेबलों को ‘तत्काल बंदोबस्त ड्यूटी के लिए भयंदर पुलिस स्टेशन बुलाया। जैसे ही महिला पुलिसकर्मी स्टेशन पहुंची उन्हें खाना खिलाया गया और बाद में ‘मदार्नी-2’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल ले जाया गया। पुलिस अधीकक्षक ने कहा, ”यह कार्यक्रम महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए बनाया गया था। यह देखते हुए कि उन्हें ड्यूटी के काम और घर के कामों को संभालने के लिए और इनके बीच संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। इसका मकसद उन्हें थोड़ा आराम देना भी था।