Picture of Muslim youth with PM Modi viral, Shah’s suggestion to Owaisi – picture Owaisi with a Hindu: पीएम मोदी संग मुस्लिम युवक की तस्वीर वायरल, शाह का ओवैसी को सुझाव-किसी हिंदू संग ओवैसी भी खिचांलें तस्वीर

0
548

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों केदौरान राजनीति अपने चरम पर है। जिसे मौका मिल रहा है वह दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है। इस सबके बीच भाजपा के एक मुस्लिम कार्यकर्ता जुल्फिकार के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे लेकर राजनीति हो रही है। पीएम मोदी की मुस्लिम व्यक्ति के साथ इस तस्वीर पर  साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि यह व्यक्ति पीएम के कान में कह रहा होगा कि मैं बांग्लादेसी नहीं हूं मैं कागज नहीं दिखाऊंगा। असदुद्दीन ओवैसी के तंज का करारा जवाब गृहमंत्री अमित शाह नेऔर खुद जुल्फिकार ने भी दिया। गृहमंत्री अमित शाह नेमीडिया के ओवौसी के तंज पर जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि ओवैसी की हर बात का जवाब नहीं देता हूं। ओवैसी भी किसी हिंदू के साथ तस्वीर खिंचवा लें। वहींदूसरी ओर ओवैसी को जुल्फिकार ने भी एक टीवी चैनल के माध्यम से करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से सर्टिफिकेट के जरूरत नहीं है। जुल्फिकार ने पीएम के साथ अपनी वह तस्वीर और टोपी दिखाते हुए कहा, ”मैं नाटक करने के लिए इसे नहीं पहनता हूं। मैं ओवैसी नहीं हूं कि अपने धर्म का गलत प्रचार करूं। मुझे किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है कि मैं मुसलमान हूं। बता दें कि बंगाल सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को चुनाव रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील करने के लिए बुधवार को आयोग की ओर से नोटिस दिया गया है।