शिमला: धबास कैंची के पास पिकअप लुढ़की, एक की मौत, दो घायल

0
487

आज समाज डिजिटल, शिमला:
जिले के चौपाल में बीती देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा चौपाल के धबास कैंची के पास हुआ। वहां एक अप्लाइड फॉर पिकअप सड़क से लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह पिकअप धबास से सेब लेकर सोलन जा रही थी। जानकारी के मुताबिक चौपाल उपमंडल में धबास कैंची के पास बीती देर रात पिकअप हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, वहीं पिकअप में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाकर तीनों घायलों को चौपाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। इनकी पहचान राजेंद्र कुमार और सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों सेब लेकर सोलन जा रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है।