हादसे में 16 लोग घायल, पिकअप चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे कलायत के पास नए साल की सुबह पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा पिकअप चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। चालक को नींद की झपकी आने पर पिकअप सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। पिकअप में 17 लोग सवार थे। सभी राजस्थान स्थित गोगामेड़ी के दर्शन करके कुरुक्षेत्र के गांव बोडा लौट रहे थे। हादसा कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास हुआ।
दुखदायी साबित हुई यात्रा
परिजनों ने बताया कि उनके 17 लोग दो दिन पहले गोगामेड़ी (राजस्थान) से माथा टेकने गए थे। लौटते समय ड्राइवर को कलायत के गांव बाता और कैलरम के अचानक नींद आ गई। जिससे पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा लगी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 49 वर्षीय गुरमुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार लोग नए साल के मौके पर गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे, लेकिन यह यात्रा उनके लिए दुखदायी साबित हुई।
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
कलायत एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था, उसके इंडिकेटर बंद थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी पिकअप गाड़ी ट्रक में जा लगी और यह हादसा हुआ, परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक