हादसे में 5 सवारियां हुई घायल
Panipat Accident News (आज समाज) पानीपत: जिले के इसराना कस्बे में एक तेज रफ्तार पिकअप द्वारा सवारियों से भरे आॅटो को टक्कर मारने का मामला प्रकाश में आया है। पिकअप की टक्कर से आॅटो खेतों में जा पलटा। हादसे में आॅटो में सवार यात्री फंस गए। राहगीरों यात्रियों को आॅटो से बाहर निकाल पर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर एक आॅटो सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
हादसे में 5 सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसराना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 281,106(1)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शाहपुर के पास हुआ हादसा
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि वह वार्ड 11, सनौली रोड का रहने वाला है। उसका भाई नरेश इसराना स्थित एक कंपनी में काम करता था। 23 जनवरी की शाम को नरेश अपनी ड्यूटी खत्म कर आॅटो में बैठकर घर लौट रहा था।
रास्ते में जब आॅटो शाहपुर पहुंचा, तो ड्राइवर आॅटो को हाईवे के साइड में खड़ा करना चाहा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने आॅटो में टक्कर मार दी। आॅटो खेतों में जा गिरा। राहगीरों ने सवारियों को किसी तरह जल्दी से बाहर निकाला गया। सभी को वहां से राहगीरों ने किसी तरह एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया।
पांच बच्चों का पिता था नरेश
पवन ने बताया कि उसका भाई नरेश (50) था। जोकि पांच बच्चों का पिता था। जिनमें तीन बेटियां व दो बेटे हैं। तीनों बेटियां विवाहित है। नरेश करीब एक साल से उक्त कंपनी में मास्टर के पद पर तैनात था। वह रोजाना इसी रूट से आॅटो से ही आता-जाता था।
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा