Bhiwani News: सड़क किनारे खड़े पेड से टकराई डीजे लगी पिकअप, तीन युवकों की मौत

0
70
Bhiwani News: सड़क किनारे खड़े पेड से टकराई डीजे लगी पिकअप, तीन युवकों की मौत
Bhiwani News: सड़क किनारे खड़े पेड से टकराई डीजे लगी पिकअप, तीन युवकों की मौत

गुरुवार देर रात गांव सुंगरपुर से खारियावास मार्ग पर हुआ हादसा
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: जिले के गांव सुंगरपुर से खारियावास मार्ग पर एक डीजे लगी पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े कीकरों के पेड से टकरा गई। हादसा गुरुवार देर रात हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। तोशाम पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जिला नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करा इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की।

जन्म दिवस की पार्टी से रहे थे लौट

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव संडवा निवासी अपनी डीजे लगी पिकअप गाड़ी में संडवा निवासी सोमबीर की जन्म दिवस की पार्टी से गांव खारियावास की तरफ वीरवार देर रात दस बजे जा रहा था। अचानक ही उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे करीब तीन पेड़ों से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गांव संडवा निवासी सोमबीर और ढिलू उर्फ सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : जींद में सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने किया सुसाइड