कैथल: सुपरवाइजर से बदसलूकी मामले में धरना : सुमन

0
432

मनोज वर्मा, कैथल:
सुपरवाइजर अनु के साथ हुई मारपीट व जाति सूचक गालियाँ देने के मामले में उचित कार्यवाही की माँग को लेकर आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इसी कड़ी में जिले में भी प्रदर्शन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश गर्ग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही विभाग की तरफ से की जाएगी। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान निशा शर्मा ने व संचालन जिला सचिव सुमन ने किया।
बाक्स
उसके बाद सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान जसवीर सिंह, ब्लॉक प्रधान रामकुमार शर्मा, सीटू के जिला कैशियर जयप्रकाश शास्त्री, आईसीडीएस सुपरवाइजर एसोसिएशन की जिला प्रधान निशा शर्मा ,सचिव सुमन, कोषाध्यक्ष पिंकी, अनु सुपरवाइजर के साथ डीएसपी से मिले और अनु ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया और उन्होंने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रधान व सचिव  ने भी कहा कि जब तक दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा और प्रत्येक दिन धरने पर अलग-अलग जिले से सुपरवाइजर आएंगी। इस मौके पर अनीता, मंजू, संतोष, पूनम, जसविंदर, कुसुम, मीनू, दीप्ति ,फायर कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मनोज कुमार व सुल्तान समेत सभी ब्लॉक से पहुँची सुपरवाइजर उपस्थित रही।