Punjab News:फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का फिजिकल वेरीफिकेशन आज

0
153
फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का फिजिकल वेरीफिकेशन आज
फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का फिजिकल वेरीफिकेशन आज

चंडीगढ़ (आज समाज )। राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने 26 जुलाई, 2024 को फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों का फिजिकल वेरीफिकेशन करने का निर्णय लिया है, जो पिछले सीजन से लंबित है। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्ड़ियां ने यह जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि करीब 5034 सीआरएम मशीनों की फिजिकल वेरीफिकेशन पिछले साल से लंबित है, जिस कारण करीब 58 करोड़ रुपये की सब्सिडी ला•ाार्थी किसानों को वितरित नहीं की जा सकी है।

उन्होंने ला•ाार्थी किसानों, किसान समूहों, पंचायतों, सहकारी समितियों, जिनकी मशीनों का वेरीफिकेशन अ•ाी •ाी लंबित है, से अपील की है कि वे संबंधित जिला कृषि कार्यालयों से संपर्क करें और सब्सिडी का ला•ा उठाने के लिए अपनी मशीनों को निर्धारित समय और स्थान पर ले जा कर वेरिफिकेशन करवा ले। पंजाब सरकार पिछले पांच वर्षों से राज्य में पराली और अन्य फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए सीआरएम योजना को लागू कर रही है।

इस योजना के तहत किसानों को सीआरएम मशीनों की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है कुछ किसान व्यक्तिगत कारणों से 9 नवंबर और 8 दिसंबर 2023 और बाद में 18 मार्च 2024 को अपनी मशीनों का सत्यापन नहीं करा सके, जिसके कारण इन किसानों को अपनी मशीनों की वेरीफिकेशन कराने के लिए दोबारा समय दिया गया है।