जड़ी-बुटियों के प्रयोग से शारीरिक कमियों की होती है पूर्ति 

0
452
Physical deficiencies are fulfilled by the use of herbs
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुष विभाग हरियाणा द्वारा सितंबर माह को 5वें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज आयुष विभाग रोहतक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लाखनमाजरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाली आनंदपुर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. एसके काजल ने बताया कि आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी जड़ी-बुटियां उपलब्ध है, जिनके प्रयोग से गर्भवती महिलाओं, स्तानपान कराने वाली महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली खून की कमी, कैल्सियम की कमी को ठीक किया जा सकता है।

आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का किया नि:शुल्क वितरण 

डॉ. काजल ने बताया कि मौसमी फल-सब्जियां, सही दिनचर्या, ऋतुचर्या, रसोई में उपयोग होने वाले मसालें जैसे लहसुन, अदरक, तुलसी, जीरा आदि के प्रयोग से जीवन शैली जनित बिमारियों, रक्ताल्पता, पोषण जनित विकारों से बचा सकता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकता है। योग सहायक कैलाश द्वारा उपस्थित जनों को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी विभिन्न योगाभ्यास एवं घर पर योग विषय के बारे में जानकारी दी गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाखनमाजरा में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिका, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट कुलभूषण व योग सहायक संजय द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, किशोरियों एवं आमजन की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। अवस्था के अनुसार 79 मरीजों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। योग सहायक संजय ने उपस्थितगणों को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी विभिन्न योगाभ्यास एवं घर पर योग विषय के बारे में जानकारी दी।

योगाभ्यास एवं घर पर योग बारे दी जानकारी 

दूसरा स्वास्थ्य शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाली आनंदपुर में लगाया गया। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितू, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. रिषव मनहास, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट मनजीत एवं योग सहायक नीलम द्वारा किशोरियों व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 201 जरूरतमंद मरीजों की नि:शुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। योग सहायक श्रीमति पूनम द्वारा उपस्थित जनों को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी विभिन्न योगाभ्यास एवं घर पर योग विषय के बारे में जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें: जाम की स्थिति को लेकर उठाये जाएंगे उचित कदम: संजय भाटिया

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

 Connect With Us: Twitter Facebook