Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

0
392
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Physical Counseling In Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) कार्यक्रम में रिक्त सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन आज 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से अधिक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिल सकेगा।

चार वर्षीय आईटीईपी कार्यक्रम के लिए होगी काउंसलिंग

शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) कार्यक्रम में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार 11 अक्टूबर को फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को दिए गए शिडयूल के अनुसार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड चार स्थित शिक्षक शिक्षा विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. नंद किशोर ने बताया कि इस फिजिकल में केवल वे विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एनसीईटी परीक्षा दी हो तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ पंजीकृत हुए हों। पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची व अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तोवजों व एक सेट प्रतिलिपि के साथ फिजिकल काउंसलिंग के लिए आना है।

यह भी पढ़े  : Aaj ka Rashifal 10 October 2023: ये राशि के लोग बड़ा लेनदेन अपने भाइयों की निगरानी में करें, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook