Photos of those who gave anti-country slogans seen during Kisan agitation- Nitin Gadkari: किसान आंदोलन के दौरान देखी गईं देश विरोधी नारे देने वालों की तस्वीरें-नितिन गडकरी

0
268

नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर किसान केंद्र केकृषि कानून केखिलाफ धरना दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसान आंदोलन में देश विरोधी नारे लगाए जाने की बात कही। उन्होंने सोमवार को कहा कि किसानों के विरोध के दौरान दिल्ली में देश विरोधी भाषण देने वाले लोगों की तस्वीरें देखी गईं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नेबताया कि कुछ तत्वों नेकिसानों को गुमराह करनेकी कोशिश की जा रही है। कुछ लोग उनके विरोध का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। नितिन गडकरी नेकहा कि किसानों की आशंकाओंया उनकी मांगोंपर सरकार बातचीत शुरू करने को तैयार है। नितिन गडकरी ने कहा, ह्लनागपुर के पास गढ़चिरौली जिला है जो नक्सली प्रभावित है। उस में, एक व्यक्ति को नामजद किया गया था और उसे अदालत से जमानत भी नहीं मिली थी। वह जेल में है। किसानों के साथ उनका कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है, लेकिन विरोध में उसकी तस्वीर देखी गई थी। मैं इसे समझ नहीं सका।