Punjab News (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : भाषा विभाग द्वारा कुछ समय पहले निर्णय लिया गया था कि दिल्ली स्थित पंजाब भवन में पंजाबी साहित्य, भाषा और चिंतन के प्रमुख सितारों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसी के चलते गुरुवार को 10 तस्वीरें पंजाब भवन के ए-ब्लॉक के बरामदों और गैलरी में लगाई गई हैं। प्रवेश द्वार पर आधुनिक पंजाबी साहित्य के प्रणेता भाई वीर सिंह और प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम की तस्वीरें सुशोभित की गई हैं।
पहली मंजिल पर मुख्यमंत्री पंजाब के कार्यालय के पास पंजाबी के तीन प्रमुख कवि-शिव कुमार बटालवी, पाश, और सुरजीत पातर की तस्वीरें लगाई गई हैं। इसी तरह दूसरी मंजिल पर पंजाबी नाटक के पितामह ईश्वर चंद नंदा और पंजाबी कला के शाहजहां डॉ. महिंदर सिंह रंधावा की तस्वीरें लगाई गई हैं। तीसरी मंजिल पर प्रगतिवादी कवि बावा बलवंत, लाल सिंह दिल के साथ-साथ पंजाबी बोली के बेहतरीन कवि फिरोजदीन शरफ साहिब की तस्वीरें लगाई गई हैं।
इस मौके पर भाषा विभाग के निदेशक जसवंत सिंह जफर ने बताया कि आने वाले समय में कुल लगभग 100 पंजाबी के दिवंगत कवियों, लेखकों, विचारकों और भाषा कर्मियों की तस्वीरें पंजाब भवन के दोनों ब्लॉकों की सभी मंजिलों पर स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि पंजाब भवन के प्रवेश द्वार पर भाषा विभाग की प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाने से स्थानीय कार्यालय में पुस्तकों की बिक्री केंद्र में पाठकों की रुचि काफी बढ़ी है और पुस्तकों की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। इस मौके पर रेजिडेंट कमिश्नर श्रुति सिंह ने बताया कि पंजाब भवन के कमरों के अंदर भी पंजाब की आत्मा को दर्शाने वाले कला कार्य प्रदर्शित किए जाएंगे। जिस तरह से इन तस्वीरों को लगाने में भाषा विभाग ने उनका सहयोग किया है, उसी तरह वे पंजाब कला परिषद की सेवाएं भी लेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में कई जिलों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : पंजाब ने फिर जताया चंडीगढ़ पर हक
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…