नाभा। पटियाला। पटियाला जिला के नाभा में बहुत बड़े गैंगस्टर बंद हैं और आज नाभा जेल प्रशासन की तरफ से चेकिंग दौरान चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनमें से एक मोबाइल फोन गैंगस्टर निटा देओल के पास से बरामद किया गया। वही नाभा के डीएसपी राजेश छिबबड़ ने बताया कि निटा देओल पर 309 आईपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी और वहीं डीएसपी नाभा ने जानकारी देते हुए बताया कि निटा देओल गैंगस्टर की तरफ से नाभा जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की गई लेकिन नाभा जेल पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर उसे रोका गया और कोर्ट में पेश किया गया। डीएसपी ने कहा कि हमारे द्वारा नीटा देओल का रिमांड हासिल किया जा रहा है और उससे पूछताछ की जाएगी कि क्यों उसने खुदकुशी करने की कोशिश की।
डीएसपी राजेश छिबड ने जानकारी देते हुए बताया कि नाभा जेल में बंद मशहूर गैंगस्टर नीटा देओल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है और उसी के बाद नाभा पुलिस की तरफ से उस पर बनती कार्रवाई की गई लेकिन आज निटा देओल की तरफ से जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा वहां पर पहुंचकर उसे रोका गया और उस पर आईपीएस 309 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन वही डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि निटा देओल के पास जो मोबाइल फोन बरामद किया गया था उसमें एक नंबर जिस पर निटा देओल बात करता था वह भी ट्रेस कर लिया है उस पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी लेकिन निटा देओल की तरफ से कहा जा रहा है कि वह उसकी पत्नी हैं यह सब कुछ कार्रवाई होने के बाद पता चलेगा कि वह उसकी पत्नी है या गर्लफ्रेंड , लेकिन हमारी तरफ से 309 आईपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।