बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

0
1011
Phone Location Track without Internet

आज समाज डिजिटल, Phone Location Track without Internet : यदि आपका फोन गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है और किसी अज्ञात शख्स ने इस फोन का इंटरनेट बंद कर दिया है ताकि आप उसे ट्रैक न कर सके तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे फीचर के बारे में जिसके जरिए आप अपना खोया या चोरी हुआ फोन बिना इंटरनेट के भी ट्रैक कर सकते हैं।

अपने स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगाना तो आज बहुत आसान हो गया है। यदि आप पुलिस के भरोसे बैठते हैं तो उसमें समय को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन यदि आप अपने लेवल पर अपना फोन ढूंढोंगे तो यह जल्दी हो सकता है।

Google अब आईफोन की तरह ही एंड्रॉयड फोन के लिए में भी ट्रैकिंग फीचर को जल्द जारी करने वाला है। इससे आपके मोबाइल का इंटरनेट बंद होने के बावजूद यह आपकी पकड़ में आ जाएगा और आपको अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी। यह जानकारी प्ले कंपनी ने सिस्टम के लेटेस्ट अपडेट में ये जानकारी दी है।

गूगल ने बताया कि Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है। इससे आखिरी मिली लोकेशन के बारे में अलर्ट किया जाएगा। इसलिए यह कंपनी का Find My Device फीचर को लेकर बड़ा संकेत हो सकता है।

अभी आईफोन में मिलता है ये फीचर

बता दें कि अभी तक ये फीचर आईफाेन में ही मिलता है। इसल कारण इस मामले में iPhone को बेहतर समझा जाता है क्योंकि इसके इनबिल्ट फीचर से फोन के मिलने के चांसेज काफी ज्यादा होते हैं। लेकिन अब गूगल भी आईफोन की तर्ज पर ऐसा फीचर लाने की तैयार में है जिससे इंटरनेट बंद होने के बाद भी आपके फोन की लोकेशन आपको मालूम होती रहेगी। (location tracker by phone number)

खोए हुए फोन को खोजने में करता है मदद

बता दें कि गूगल ने कुछ समय पहले ही Find My Device ऐप को लॉन्च किया था। यह फीचर यूजर्स को एंड्रॉयड फोन या टैबलेट लोकेट करने में मदद करता है। इसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइस को खोजने के अलावा उसे लॉक या एरेज भी कर सकते हैं।

इसमें यह कमी है कि इंटरनेट से मोबाइल नहीं कनेक्ट करने पर आपको खोए हुए डिवाइस की जानकारी नहीं मिलेगी। लेकिन गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलने वाले इस फीचर को बेहतर करने में लगा हुआ है, जिससे ऐपल को टक्कर दी जा सके। Find My Device App की मदद से आप अपने डिवाइस को फाइंड कर सकते हैं।

Find My Device से कैसे खोजे अपना फोन (location tracking app)

गूगल का फाइंड माय डिवाइस फीचर नए प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा यह एन्क्रिप्टेड लास्ट-नोन-लोकेशन भेजा करता है। डिवाइस की लोकेशन एन्क्रिप्टेड होने से डिवाइस ओनर ही उसकी लोकेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले android.com/find पर जाकर उस गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा जिससे फोन पर लॉगिन है। इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे। इसमें यूजर को डिवाइस का डेटा डिलीट या फोन लोकेट करने का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें : 38,000 रुपए वाला स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 8,499 में, जल्दी कीजिए, स्टॉक खत्म न हो जाएं

ये भी पढ़ें : 2022 में 15000 रुपए से कम कीमत वाले इन मोबाइलों का रहा दबदबा

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook