Bollywood Film Phir Aayi Hasseen Dillruba, (आज समाज), मुंबई: रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी कहानी एक बार फिर दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। बहुत जल्द ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का सीक्वेल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। हाल में ही निमार्ताओं ने इसकी रिलीज डेट को लेकर जानकारी साझा की थी और अब उन्होंने फिल्म के किरदारों की पहली झलक साझा की है।

दर्शकों को खूब पसंद आई थी ‘हसीन दिलरुबा’

बता दें कि ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसू पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे प्रमुख भूमिकाओं नें नजर आए थे और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। इस फिल्म में प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी।

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ एक बहुप्रतीक्षित सीक्वेल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ सनी कौशल भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। निमार्ताओं द्वारा इन किरदारों की पहली झलक साझा की गई है, जिसके बाद से फैंस का फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

बारिश में खड़े नजर आ रहे तीनों किरदार

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की पहली झलक आज यानी 17 जुलाई को जारी की गई है, जिसमें तीनों किरदार बारिश में खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों अलग-अलग पोस्टरों में तापसी दोनों अभिनेताओं के साथ छतरी में नजर आ रही हैं। सनी कौशल अपने एक हाथ में इस बीच गुलाब का गुलदस्ता थामे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देख कर साफ जाहिर होता है कि फिल्म में दर्शकों को जबर्दस्त थ्रिलर देखने को मिलने वाला है।

दिल दहला देने वाला कैप्शन भी लिखा

किरदारों की पहली झलक वाली तस्वीरों के साथ दिल दहला देने वाला कैप्शन भी लिखा गया है, जिसमें फिल्म के रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया है। कैप्शन में लिखा है, खून को मिटाए ये बारिश, यही है इस कातिलाना इश्क की गुजारिश, फिर आई हसीन दिलरुबा, 9 अगस्त को आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर। निश्चित तौर पर थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म काफी शानदार नजर आ रही है। इसके पहले भाग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म दर्शकों को एक बार फिर रोमांचक अनुभव देने वाली है।