आज समाज डिजिटल, Phillaur News:
स्कूल से लौट रहे 10वीं कक्षा के साहिल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे के मुंह से खून निकल रहा था और गर्दन और आंख के आसपास चोट के निशान भी थे। दूसरी ओर परिवार का कहना है कि मौत का कारण कोई हादसा हो सकता है।
दोपहर को खाना खाने की बात कह गया था स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार गांव नंगल का रहने वाला साहिल जो लड़कों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं कक्षा का छात्र था। साहिल दो बड़ी बहनों का इकलौता छोटा भाई था। साहिल के पिता जसविंदर काम के संबंध में विदेश में गए हैं। मृतक साहिल की माता आशा रानी ने बताया कि उसका बेटा रोजाना की तरह सुबह तैयार होकर हंसता खेलता स्कूल गया था। उसने कहा था कि वह दोपहर को घर लौट कर खाना खाएगा। साहिल की स्कूल की छुट्टी दोपहर एक हुई तो वह अपने सहपाठी के साथ घर जाने के लिए निकला।
कुछ बच्चे रास्ते में लड़ रहे थे
सहपाठी जसकरण के मुताबिक रास्ते में दूसरे स्कूल के कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। उनमें से कुछ लड़के उनकी पहचान वाले थे। साहिल और वह उनका झगड़ा छुड़वाने वहां पहुंचे उसकी साहिल की तरफ पीठ थी जैसे ही वह पीछे को घूमा तो साहिल जमीन पर गिरा था। उसे कुछ समझ नहीं आई कि साहिल को ऐसा क्या हुआ कि वह अचानक गिर पड़ा।
राहगीरों की मदद से उसे स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूल से घर जाते वक्त बच्चे के साथ क्या हुआ इस बात की जांच के लिए रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी की जांच की जाएगी। डाक्टरों की ओर से किए जाने वाले पोस्टमार्टम के बाद भी काफी कुछ पता लगने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत