दिल्ली के इंदिरा गांधी अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने की एवज में ली रकम
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले की एक छात्रा से 14.45 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने छात्रा को दल्ली के इंदिरा गांधी अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने छात्रा का फर्जी इंटरव्यू भी कराया। पीड़िता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बायोलॉजी में पीएचडी कर रही है। मामले में पीड़ित तुषार ने बताया कि उनकी पत्नी 2013 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ती थी, जहां आरोपी हिमांशु से उनकी जान-पहचान हुई।
दिसंबर 2022 में दिल्ली में हिमांशु से मुलाकात के दौरान उसने इंदिरा गांधी अस्पताल में माइक्रो बायोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद खाली होने की जानकारी दी और नौकरी दिलाने के लिए साढ़े दस लाख रुपए की मांग की।
जनवरी 2023 को जूम ऐप पर कराया साक्षात्कार
आरोपियों ने अपनी साजिश के तहत 27 जनवरी 2023 को पीड़िता का जूम ऐप पर फर्जी साक्षात्कार भी करवाया, जिसमें दावा किया गया कि इंटरव्यू लेने वाले एम्स के चिकित्सक हैं। इसके बाद विभिन्न बहानों से पीड़ित से कई किश्तों में पैसे ऐंठे गए। जब शक होने पर पीड़ित परिवार इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि वहां कोई भर्ती प्रक्रिया ही नहीं चल रही थी। शहर थाना पुलिस ने रेवाड़ी निवासी हिमांशु और दिल्ली के सेक्टर 7 साउथ बाईपास निवासी दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश