परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश-पत्र किए जा चुके जारी
Hisar News (आज समाज) हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा 22 दिसम्बर को होगी हैं। उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगा, परंतु परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। यह परीक्षा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में होगी। विश्वविद्यालय की ओर से उपरोक्त परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी प्रवेश-पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिन संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला करने जा रहा है, उनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्रीकल्चर मेटीयोरोलॉजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस, फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमोटोलॉजी सहित अन्य विषय शामिल हैं।
इसके अलावा मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय में केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, एनवायरन्मेंटल सांइंस, मेथेमेटिक्स माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलॉजी, सोशियोलॉजी, स्टेटिक्स, जूलोजी व फूड सांइंस एंड टेक्नोलॉजी। मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में एक्वाकल्चर, एक्वाटिक एनिमल हेल्थ मैनेजमेंट, एक्वाटिक एन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट, फिश प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, फिशरीज इकोनॉमिक्स एंड बायो टेक्नोलॉजी व बायो इन्फरोमैंटिक्स विषय शामिल हैं।
विशेष निरीक्षण दलों का किया गठन
हकृवि के कुल सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, कैल्कुलेटर व इलेक्ट्रानिक डायरी जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला