बदमाशों ने रास्ता रोका, चाकुओं से किया हमला
Panipat News (आज समाज) पानीपत: चांदनीबाग थाना क्षेत्र एक फार्मा कंपनी के मैनेजर की हत्या बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। गत दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक की बाइक का रास्ता रोका। इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया गया। चाकू से युवक का दिल फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शव को शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैथल के गांव डियोड खेड़ी वाला था रामनिवास
जानकारी देते हुए रघुबीर सिंह ने बताया कि वह कैथल के गांव डियोड खेड़ी का रहने वाला है। उसका भतीजा रामनिवास (42) था। जो पानीपत में रिसालू रोड स्थित एक फार्मा कंपनी में बतौर मैनेजर पिछले करीब 8 साल से काम करता था। रोजाना की तरह वह सुबह घर से पानीपत काम पर पहुंचा।
दोपहर को पुलिस ने उसकी हत्या होने की सूचना दी। रघुबीर ने बताया कि रामनिवास ने कभी परिवार वालों से किसी से भी कोई रंजिश होने की बात नहीं बताई। वह दो बच्चों का पिता था। जिनमें बड़ा बेटा करीब 10 साल का है। जबकि छोटा बेटा 11 माह का है। वह एक भाई व एक बहन से बड़ा था।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे दोनों कीमती धातुओं के दाम