Phalguni Mela Utsav : फाल्गुनी मेला महोत्सव लेकर बैठक का आयोजन आज 

0
156
Aaj Samaj (आज समाज),Phalguni Mela Utsav, पानीपत : चुलकाना धाम (समालखा) में फाल्गुनी मेला महोत्सव का आयोजन  “20 मार्च 2024 को किया जा रहा है। इस अवसर पर श्याम बाबा के चुलकाना धाम को तीर्थ स्थल बनाने के लिए संकल्प लिया गया है। जिसके चलते 23 फरवरी को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम फाल्गुनी आयोजन समिति एवं चुलकाना धाम समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 23 फरवरी को शाम 4 बजे जिम खाना क्लब, बिग बाजार के पास बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संजय भाटिया एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं सभी श्याम बाबा की धार्मिक एवं सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाएं इस बैठक में “श्री श्याम प्रभु के धाम चुलकाना को तीर्थ स्थल के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने एवं इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सहज सुझाव प्रदान करेंगे, ताकि चुलकाना धाम मंदिर परिसर में एक नया आयाम स्थापित करने का अवसर प्रदान हो सके।

Connect With Us: Twitter Facebook