Phaila Ujiara Foundation Panipat : हमें पौधों को जीवित रखने व इनकी आयु बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए : कुमारी रंजीता कौशिक

0
155
Phaila Ujiara Foundation Panipat
Phaila Ujiara Foundation Panipat
  • संस्था का पौधारोपण अभियान अंतिम चरण में
Aaj Samaj (आज समाज),Phaila Ujiara Foundation Panipat, पानीपत : पिछले तीन महीनों से पौधा रोपण करके जिले में पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में कार्य कर रही प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की ओर से जिले के गांव बुआना लाखु में इस कड़ी में संस्था की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने एक प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर के मेंबरों के सहयोग से विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाये गये व युवाओं को पौधे वितरित करके इनकी परवरिश करने का आह्वान किया। फैला उजीयारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि पौधों में जीवन है। हमें पौधें को जीवित रखने व उनकी आयु बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ों में किले  नहीं लगानी चाहिये व न ही इन्हें काटना चाहिये। पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि हमें पर्यावरण को साफ सुथरा रखने व पेड़ पौधों को संजोने का संकल्प लेना चाहिये। पेड़ पौधों का प्रकृति से अटूट संबंध है। इस मौके पर कोच नरेंद्र मलिक, प्रध्यापिका राजबाला, आकाश मलिक व संस्था के खिलाड़ी मौजूद थे।