PGIMS Administration Alerts Due to Covid: कोविड-19 महामारी को लेकर पीजीआइएमएस प्रशासन ने कमर कसी

0
505
PGIMS Administration Alerts Due to Covid

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

PGIMS Administration Alerts Due to Covid: पीजीआइएमएस निदेशक डॉ एसएस लोहचब ने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पीजीआइएमएस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और सभी इंतजाम पुख्ता करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डॉक्टर लोहचब ने कहा कि संस्थान के एक हॉस्टल में करीब 35 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से हॉस्टल को खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि अन्य विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके।

Read Also: Rohtak PGI OPD Closed Due to Covid: महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक ने की ओपीडी तुरंत प्रभाव से बंद

आगामी आदेशों तक परीक्षाएं स्थगित PGIMS Administration Alerts Due to Covid

डॉ एसएस लोहचब ने कहा कि इसके साथ ही सभी परीक्षाओं को भी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। डॉ एसएस लोहचब ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी कक्षाएं आॅनलाइन आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इंटरस पहले की तरह ही हॉस्टल में रहेंगे और मरीजों की सेवा करेंगे।

Read Also: Accident Due To Fog: सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग बनी दुर्घटनाओं का कारण

कोरोना गाइडलाइन की पालना जरूरी : डॉ एसएस लोहचब PGIMS Administration Alerts Due to Covid

डॉ एसएस लोहचब ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस करोना महामारी को हमें इतनी अधिक तेजी से बढ़ने से रोकना है तो हम सभी को घर से बाहर निकलते ही हमेशा मास्क लगाना होगा व अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें मास्क को अच्छी तरह से पहनना चाहिए व हमेशा नाक के ऊपर तक रखना चाहिए तभी मास्क लगाने का फायदा है क्योंकि मास्क को नाक से नीचे रखने पर उसे लगाने का कोई भी फायदा नहीं होता।

Read Also: 17 Corona Positive in Nuh: नूंह में कोरोना के 17 नए मरीज आए

Read Also: Jind Condition Worsens Due To Rain: थोड़ी सी बारिश में ही बिगड़ जाती है शहर की सूरत

Read Also: PM Security Breach पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook