चैहल, बिलासपुर :
राईयावाल गांव के मजदूर अजय की ईलाज के दौरान पी.जी.आई में मौत हो गई। बिलासपुर चांदाखेड़ी रोड़ पर 13 अगस्त को मकान की दूसरी मंजिल पर लैंटर डालते समय मकान की छत के समीप से गुजर रही 66 हजार के.वी लाईन की चपेट में आने से अजय वमिस्त्री संजय वासी मखौर बूरी तरह से झुलस गए थें। मजदूर अजय की 8 दिन बाद चड़ीगड़ पी.जी.आई में ईलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर बिलासपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात हो कि चंदाखेड़ी रोड़ पर मारवा निवासी राजू फौजी के मकान की दूसरी मंजिल पर लैंटर डालने की तैयारी करते समय मिस्त्री संजय व मजदूर अजय कटर से सरिया काट रहें थे। तभी सरिया मकान के पास से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया था। जिससे बहुत अधिक चिंगारियां निकलने से मिस्त्री संजय व मजदूर अजय बुरी तरह से झुलस गए थें। पुलिस का कहना है कि मृतक अजय के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।