झज्जर : सभी सरकारी स्कूल मुखियाओं को पीएफएसएस ट्रेनिंग

0
290

धीरज चाहार, झज्जर:
निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा व निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा स्टूडेंट एकाउंट वेरिफिकेशन के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए दिशा-निदेर्शों अनुसार आज जिले के सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे ट्रेनिंग दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत ने इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए जिला परियोजना समन्यवक झज्जर मंजीत मलिक को बहादुरगढ़, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज को झज्जर ब्लॉक व उपजिला शिक्षा अधिकारी संजीत गिल को साल्हावास ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। रितेंद्र, प्रिंसिपल रा.व.मा. विद्यालय मातनहेल को मातनहेल ब्लॉक व अनिल, रा.व.मा. विद्यालय दूबलधन को बेरी ब्लॉक की जिम्मेवारी दी गयी है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएफएमएस के नोडल अधिकारी रविंदर कौशिक ने ट्रेनिंग में बताया कि स्टूडेंट् एकाउंट वेरिफिकेशन के माध्यम से बच्चें का एकाउंट वेरिफाई होने के बाद विद्यार्थी के एकाउंट में सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्कीमों के तहत राशि भेजने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही रहेगी और सभी पात्र विद्यार्थियों को समय पर उक्त स्कीमों की राशि मिल जाया करेगी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल मुखिया इस कार्य को अगले सप्ताह बुधवार तक पूरा कर ले ताकि विभाग द्वारा समय पर प्रोत्साहन स्कीमो की राशि सीधा बच्चों के खाते में भेजी जा सके।