PFRDA NPS: एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अथॉरिटी ने 1 जुलाई से किया है बड़ा बदलाव, उठाएं भरपूर लाभ

0
106
PFRDA NPS एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अथॉरिटी ने 1 जुलाई से किया है बड़ा बदलाव, उठाएं भरपूर लाभ
PFRDA NPS एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अथॉरिटी ने 1 जुलाई से किया है बड़ा बदलाव, उठाएं भरपूर लाभ

NPS Subscribers, आज समाज, नई दिल्ली: यदि आप भी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पेंशन एंड रेगुलरेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने एक जुलाई से एनपीएस ग्राहकों के लिए काफी बड़ा बदलाव किया है और पेंशन एंड रेगुलेटरी, PFRDA एनपीएस के तहत T+0 सेटलमेंट लागू करने जा रहा है।

सुबह 11 बजे से पहले पैसा लगाने में होगा फायदा

पीएफआरडीए के बयान के मुताबिक, आसान शब्दों में कहा जाए तो अगर कोई ग्राहक सुबह 11 बजे से पहले पैसा लगाता है तो वह निवेश उसी दिन सेटलमेंट के लिए मान्य होगा। यानी उसी दिन ग्राहक को नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) बेनिफिट मिल जाएगा। वहीं सुबह 11 बजे के बाद के योगदान का सेटलमेंट अगले दिन होगा।

पहले एक दिन बाद होता था सेटलमेंट

PFRDA बयान के मुताबिक अभी तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का सेटलमेंट अगले दिन (T+1) निवेश किया जाता है। इसका अर्थ है कि पिछले दिन तक प्राप्त कंट्रीब्यूशन अगले दिन निवेश किया जाता है। गौरतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में एनपीएस में कुल 9 लाख 37 हजार सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं, जो फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2023 के आंकड़े 8 लाख 24 हजार 700 से 13.6 फीसदी अधिक हैं। एनपीएस को PFRDA की तरफ से चलाया जाता है। इस साल 1 जनवरी 2024 से ये सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए (सशस्त्र बलों को छोड़कर) बेहद ही जरूरी हो गया है।