चंडीगढ़ मॉडर्ना के बाद एक और कोविड टीका निर्माता फाइजर ने पंजाब को सीधे टीके भेजने से इंकार कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा पहुंच करने के बाद फाइजर ने कहा कि उनकी अपनी नीति के अनुसार वह सिर्फ भारत सरकार के साथ ही समझौता कर सकते हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिए स्टेट नोडल अफसर और सीनियर आईएएस अधिकारी विकास गर्ग ने बताया कि फाइजर ने अपने जवाब में कहा, ‘फाइजर राष्ट्रीय टीकाकरण प्रोग्राम के लिए अपना कोविड-19 टीका सप्लाई करने के लिए विश्वभर की फेडरल सरकारों के साथ काम कर रही है। इस समय हमारे सप्लाई समझौते राष्ट्रीय सरकारों और सुपरा-राष्ट्रीय संगठनों के साथ हैं, जो कि खुराकों के वितरण और देश के अंदर लागू करने संबंधी फैसले उपयुक्त स्वास्थ्य अथॉरिटी के दिशा-निर्देशों के आधार पर लेती हैं। यह पहुंच फाइजर ने पूरी दुनिया में अपनाई है।’
गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य में जल्द टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए सभी संभावित स्रोतों से टीकों की खरीद के लिए विश्वव्यापी टेंडर तय करने की संभावनाओं का पता लगाने संबंधी निर्देश पर अमल करते हुए सभी टीका निर्माताओं को अलग-अलग कोविड टीकों की सीधी खरीद के लिए संपर्क किया गया था, जिनमें स्पूतनिक वी, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी भी स्पूतनिक वी और जॉनसन एंड जॉनसन से सकारात्मक जवाब की उम्मीद कर रही है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.