अहमदाबाद। 40वीं नेशनल टीम शतरंज चैम्पियनशिप का समापन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में विजेता बनने के साथ हो गया। दोनों ही वर्गो में अपराजित रहते हुए पीएसपीबी नें यह खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में अधिबन भास्करन, अभिजीत गुप्ता, मुरली कार्तिकेयन, रोहित ललितबाबू और दीपसेन गुप्ता जैसे अनुभवी ग्रैंड मास्टर से सजी पीएसपीबी की टीम ने अंतिम राउंड मे उड़ीसा को 3-1 से पराजित करते हुए लगातार नौवीं जीत दर्ज की और अधिकतम 18 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहते हुए खिताब जीत लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया 14 अंक लेकर दूसरे तो रेल्वे बी 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
महिला वर्ग मे मेरी अन गोम्स, पद्मिनी राऊत, सौम्या स्वामीनाथन, निशा मोहता और युवा रक्षिता रवि ने पीएसपीबी को अपराजित बनाए रखा। अंतिम सातवें राउंड मे केरला को 4-0 से हराकर अधिकतम 14 अंक बनाकर खिताब जीता। यहाँ दूसरे से चौथे स्थान तक तीन टीम 10 अंकों पर थीं पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी दूसरे, एयर इंडिया तीसरे तो तमिलनाडु चौंथे स्थान पर रही।