मनोज वर्मा, कैथल:
कैथल में एक पेट्रोल पंप संचालक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्म हत्या कर ली। मृत्क का नाम अशोक कुमार बताया गया है। पुलिस ने मृत्क के पुत्र सार्थक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में सार्थक ने आरोप लगाया है कि पिता अशोक गर्ग का पानीपत की एचपी कंपनी से ऑयल लाने का कांट्रेक्ट था। ऑयल कंपनी के सेल्समेनेजर सुनील चावला ने पिता को आयल लेने से पहले यह कहा जाता था कि आपनी कंपनी में इमेज अच्छी नहीं है। इसलिए आपको ऑयल दिलवाने के लिए 10 हजार रूपए प्रति गाडी उसको देने होंगें। रोजगार चलाने की एवज में अशोक गर्ग पिछले करीब ढेड वर्षों से उसे रिश्वत दे रहे थे। जोकि उसने अब तक करीब 35 लाख रूपए रिश्वत के उनसे वसूले हैं। ये सारा पैसा बलजीत शर्मा के माध्यम से जाता था। उसके पिता रोज की तरह ही पैट्रोल पंप पर चले गए और करीब दो बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली की उनके पिता ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। बाद में उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके भाई ने आरोप लगाया कि कल भी कंपनी का मैनेजर उनसे 50 हजार रूपए लेकर गया है और एक लाख की मांग और कर रहा है। उसके भाई सुशील कुमार ने बताया कि वह पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। एक दिन पहले भी वह कम्पनी का मेनेजर उनसे पैसे लेकर गया है। सुसाईड नोट में सुनील चावला,बलजीत शर्मा व एक अन्य के खिलाफ उसने स्पष्ट लिखा है कि इन तीनों ने उसे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा था। जिसके चलते वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।क्या कहते हैं अधिकारी जब इस विषय में कंपनी के मेनेजर व अन्य अधिकारियों