Petrol & Diesel Prices Hiked Again फिर बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम

0
374
Petrol & Diesel Prices Hiked Again

Petrol & Diesel Prices Hiked Again

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को राहत नहीं मिल रही। ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में आज (शनिवार) को भी बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. इस वजह से रोजमर्रा के सामान लगातार महंगे हो रहे हैं. डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 34 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपए से ऊपर जा चुके हैं।

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 111.43 रुपए

मुंबई में पेट्रोल की कीमतें आसमान को छू चुकी हैं, यहां पेट्रोल 111.43 रुपए और डीजल की कीमत 102.15 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.49 रुपए और डीजल का दाम 93.22 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.10 रुपए जबकि डीजल का दाम 97.33 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.70 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 98.59 रुपए लीटर है।

किन-किन राज्यों में पेट्रोल पहुंचा 100 के पार

हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार आपको फरढ और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Also Read : Covid 19 पिछले 24 घंटों भारत में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

Connect Us : FaceBook