ब्रेंट क्रूड में तेजी के बाद फिर हुई गिरावट, देश में कितना हुआ एक लीटर पेट्रोल और डीजल का दाम

0
408
Petrol Diesel Price Today Update

आज समाज डिजिटल, Petrol Diesel Price Today Update : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से ब्रेंट क्रूड में तेजी आती दिख रही है। हालांकि बीते दिन मामूली गिरावट भी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 86.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1 फीसदी कमजोर होकर 82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इधर, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 14 अप्रैल 2023 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये का है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इन शहरों में सबसे सस्ता तेल

  • सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
  • सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर

अन्य शहरों पेट्रोल डीजल के दाम

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
  • श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर

रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं रेट (Crude Oil Price)

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें : बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें : मार्च में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़ी, 2,92,030 यूनिट बिकी

Connect With Us: Twitter Facebook