तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम, आपके लिए राहत की खबर

0
358
Petrol Diesel Price 5 April

आज समाज डिजिटल, Petrol Diesel Price Today 5 March 2023 : भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज रविवार 5 मार्च 2023 के दाम जारी किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड में तेजी के बावजूद पेट्रोल डीजल के कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं। इस तरह आज लगातार 285वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये का है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों पेट्रोल डीजल के दाम

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
  • श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में सबसे सस्ता तेल

  • सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
  • सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर

रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

SMS से पता करें अपने शहर के ताजा दाम (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी पता सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

सरकार ने 21 मई 2022 को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

बता देँ कि आखिरी बार 21 मई को सरकार ने Petrol Diesel Price Today पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इस कारण पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर कम किया था। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook

Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Price, Petrol Price, Diesel Price, Petrol price today, Diesel price today, IOC, HPCL, BPCL