Petrol Diesel Price 10 March 2023 : क्रूड आया 82 डॉलर के भी नीचे, जानिए अब कितना हो गया पेट्रोल डीजल का दाम

0
246
Petrol Diesel Price 10 March 2023

आज समाज डिजिटल, Petrol Diesel Price 10 March 2023 : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड में फिर से गिरावट देखने को मिली है। ताजा जानकारी के मुताबिक क्रूड 1 फीसदी फिसलकर 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 81.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है जबकि वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.2 फीसदी फिसलकर 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि इस बीच भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 10 मार्च 2023 दिन शुक्रवार के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस तरह आज लगातार 283वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये का है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों पेट्रोल डीजल के दाम

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
  • श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में सबसे सस्ता तेल

  • सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
  • सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
  • सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर

एसएमएस से पता करें अपने शहर के ताजा दाम (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी पता सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं रेट (Crude Oil Price)

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

सरकार ने 21 मई 2022 को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

बता देँ कि आखिरी बार 21 मई को सरकार ने Petrol Diesel Price Today पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इस कारण पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर कम किया था। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook