सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस ने  कार चालकों के खिलाफ दर्ज किया मामला Petrol-Diesel Absconding

दो माह पहले जुलाना फिलिंग स्टेशन से भी पैट्रोल तथा डीजल लेकर फरार हुए थे कार सवार Petrol-Diesel Absconding

 

आज समाज डिजिटल, जींद:

Petrol-Diesel Absconding: गांव दालमवाला के निकट फिलिंग स्टेशन से मंगलवार रात गाड़ी सवार लोग 42,950 रुपए का डीजल तथा पेट्रोल भरवा बिना भुगतान किए फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने फिलिंग स्टेशन संचालक की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी सवार लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

फिलिंग स्टेशन से 404 लीटर डीजल और 35 लीटर पैट्रोल डलवाया

विकास नगर निवासी जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव दालवमाला के निकट फिलिंग स्टेशन चलाता है। टाटा जेस्ट गाड़ी में सवार दो व्यक्ति फिलिंग स्टेशन पर आए, जिन्होंने गाड़ी में आठ कैनियां रखी हुई थी। युवकों ने फिलिंग स्टेशन से 404 लीटर डीजल डलवाया और 35 लीटर पैट्रोल भी कैनियों में डलवाया। जिसकी राशि 42,950 रुपए बनती है। भुगतान के लिए कार्ड निकालने की बात कहते हुए युवक गाड़ी में बैठ गए और उसे भगा कर ले गए। गाड़ी गांव दालमवाला की तरफ से आई थी और उसी तरफ निकल गई।

काफी दूर तक किया युवकों का पीछा

काफी दूर तक युवकों का पीछा भी किया गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने फिलिंग स्टेशन संचालक जयवीर की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी सवार लोगों के खिलाफ चोरी का तथा धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गाड़ी सवार दो युवक पेट्रोल तथा डीजल डलवा बिना भुगतान किए फरार हो गए। फिलिंग स्टेशन संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook