अब सड़क निर्माण कार्य में नहीं आएगी कोई दिक्कत, विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का किया आभार व्यक्त, एजी बलदेव महाजन और एएजी दीपक बाल्यान ने हाईकोर्ट में की अच्छी पैरवी, पिपली से थर्ड गेेट तक सडक निर्माण के लिए 28 करोड़ 41 लाख का है टेंडर Petition to Stop Road Construction Tender Canceled
डॉ. राजेश वधवा, कुरुक्षेत्रः
Petition to Stop Road Construction Tender Canceled: विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक निर्माण कार्य को लेकर सभी अड़चने दूर हो गई है। इस सडक के निमार्ण कार्य के टेंडर पर स्टे लेने के लिए पिछली एजेंसी ने जो याचिका अदालत में दायर की थी, इस याचिका को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। अब इस सडक की टेंडर प्रक्रिया सुचारु रुप से चलेगी और 8 मार्च तक टेंडर को भरा जा सकता है। इस सडक निर्माण कार्य के मामले में पग-पग पर सहयोग करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अदालत में केस की अच्छी तरह से पैरवी करने पर एजी बलदेव महाजन और एएजी दीपक बाल्यान का विधायक सुभाष सुधा ने आभार भी व्यक्त किया है।
सड़क निर्माण कार्य शुरु करने की सारी रुकावटे दूर हुई Petition to Stop Road Construction Tender Canceled
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों और एजी व एएजी द्वारा अदालत में अच्छी पैरवी करने के कारण ही पिपली से थर्ड गेट तक सडक निर्माण कार्य को शुरु करने की सारी रुकावटे अब दूर हो गई है। इस सडक के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर पिछली एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया गया था और करीब 4.50 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
इसके बाद एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई थी। इस सडक का निर्मार्ण कार्य शुरु करने के लिए फिर से टेंडर जारी करने के प्रयास किए गए और सरकार के अथक प्रयासों के कारण और कानूनी राय लेेने के बाद लोक निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर जारी किया गया। इस टेंडर प्रक्रिया पर स्टे लेने के लिए पिछली एजेंसी ने हाई कोर्ट में याचिका डाली थी।
Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री
ठेकेदार को दिया जाएगा 6 माह का समय Petition to Stop Road Construction Tender Canceled
विधायक ने कहा कि इस सड़क को लेकर वीरवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और डबल बैंच ने इस मामले में सुनवाई की। डबल बैंच में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रवि शंकर झा और हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण पाली ने सडक निर्माण कार्य को लेकर याचिका पर स्टे नहीं दिया और टेंडर प्रक्रिया को अब जारी रखा जा सकेगा।
विधायक ने कहा कि इस फैसले से कुरुक्षेत्र ही नहीं दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। इस पिपली से थर्ड गेट तक सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर जारी किया गया है। इस सडक निर्माण के लिए 28 करोड़ 41 लाख रुपए का टेंडर जारी हुआ है। इस सडक का निर्माण करने के लिए ठेकेदार को 6 माह का समय दिया जाएगा।
8 मार्च तक भरे जाएंगें टेंडर Petition to Stop Road Construction Tender Canceled
उन्होंने कहा कि इस सडक के लिए 8 मार्च तक टेंडर भरे जाएंगें। इसके बाद सडक निर्माण कार्य को शुरु करने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण से मिली फीडबैक के अनुसार अब पिछली एजैंसी से सडक निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य पूरा किया है और इस ठेकेदार को करीब 16 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए भी सडक निर्माण कार्य की गुणवता को चैक करने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया जाए। इस सड़क का निर्माण शुरु होने से शहर के लाखों लोगों को राहत की सांस मिलेगी।