Punjab Farmers Protest: किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

0
121
Punjab Farmers Protest: किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
Punjab Farmers Protest: किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

मरणव्रत जल्द खत्म करवाने की मांग
(आज समाज) पटियाला: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एमएसपी कानून गारंटी की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से मरणव्रत पर है। जिस कारण किसान नेता की सेहत दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की किडनी भी डैमेज हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने पंजाब-हरियाणा हाईकोई में मरणव्रत के खिलाफ याचिका दायर की है। दायर याचिका में उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मरणव्रत समाप्त करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है। ऐसे में उनका मरणव्रत तुड़वाया जाना चाहिए। डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए कदम उठाएं। उम्मीद है कि इस मामले पर आज सुनवाई होगी। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 17 दिनों से मरणव्रत पर हैं। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है।

हेल्थ पर नजर रख रहे निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनका वजन 12 किलो से ज्यादा कम हो गया है। उनकी किडनी कभी भी फेल हो सकती है और उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों के मुताबिक इतने दिनों तक भूखे रहने की वजह से उनके लिवर में भी दिक्कत आ सकती है।

आज किसान आंदोलन को 10 महीने हुए पूरे

मांगों को लेकर खनौरी व शंभू बार्डर पर धरने पर बैठक हुए किसानों के आंदोलन को आज 10 महीने पूरे हो गए है। आज दूसरी मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंच रहे हैं। इनमें राकेश टिकैत और हरिंदर सिंह लखोवाल समेत 10 नेता शामिल रहेंगे।

संभावना है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदर्शन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई नई रणनीति बनेगी।वहीं आज खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब और हरियाणा के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर