Petition filed for CBI probe in the encounter of Vikas’s associates in the Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में विकास के साथियों के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की याचिका दायर  

0
220

 उत्तर प्रदेश के कानपुर के बदमाश विकास दुबेका आज पु लिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसे उज्जैन सेयूपी लाया जा रहा था। पुलिस ने जानकारी दी कि इस बीच हाईवे पर पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हो गया और पुलिस की गाड़ी जिसमें विकास था पलट गई जिसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के अनुसार उसने पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग भी की। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए। बता दें कि इसके पहले ही पुलिस ने विकास के पांच करीबियों को भी एनकांउटर में मारा था। घनश्याम उपाध्याय द्वारा सुप्रीम कोर्ट मेंइन पांच एनकाउंटर को लेकर सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिका दायर की गई। दुबे के पांचों साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसमें आशंका जताई गई थी कि गैंगस्टर के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। इस याचिका में विकास दुबे को कानून के हिसाब से पर्याप्त सुरक्षा देने को कहा था। याचिका में कहा गया है, ‘एनकाउंटर के नाम पर पुलिस द्वारा आरोपियों को मारना कानून के शासन और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और यहदेश के तालिबानीकरण से कम नहीं है।’