Petition filed by Supreme Court seeking FIR investigation and action against policemen involved in Hyderabad encounter: हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर जांच और एक्शन की मांग, सुप्रीम कोर्ट दायर हुई याचिका

0
316

नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला डॉक्टर के साथ पहले सामूहिक बलात्कार फिर हत्या के मामले में चारों आरोपियों को शुक्रवार तड़के सुबह एनकाउंटर कर दिया। तेलंगाना पुलिस की इस कार्रवाई में एक ओर तो लोगों ने उनपर फूल बरसाए, कंघों पर उठाया और मिठाइयां खिलार्इं लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह गलत है इंसाफ कानून के दायरे में रहते हुए होना चाहिए। अब हैदराबाद रेप-हत्या मामले में हुआ एनकाउंटर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में पुलिस के खिलाफ जांच की मांग करते हुए याचिकाएं दाखिल की गई हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, याचिका में एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, जांच और एक्शन करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि हैदराबाद रेप मामले में पुलिस सीन रीक्रियेट करने के लिए आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर गई थी। बतौर पुलिस आरोपियों ने हथियार छीन कर भागने की कोशिश की। आरोपियों ने पुलिसवालों पर हमला किया, जिसके जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए। शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम भी वहां पहुंची।