Peru Earthquake News, (आज समाज), लीमा: दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू में आज सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी आने का खतरा बढ़ गया है। देश के कुछ तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लहरें उठने की संभावना जताई गई है।
एटिक्यूइपा से 8 किमी दूर चाला में था केंद्र
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक ये भूकंप सुबह ठीक 11 बजकर 6 मिनट पर आया। अभी पेरू की सरकार ने जान-माल के नुकसान के बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी है। भूकंप का केंद्र पेरू के पश्चिम में एटिक्यूइपा से 8 किमी दूर चाला में था। देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
16 जून को आया था 5.9 तीव्रता का भूकंप
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। सड़कों पर गाड़ियां जहां चल रही थी डर के मारे उसी जगह ठहर गईं। इससे पहले 16 जून को पेरू में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि तब भी किसी तरह के जान-माल की नुकसान नहीं हुआ था।