एजेंसी,सिंगापुर। भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 2017 में एक पेट्रोल स्टेशन पर डकैती व मादक पदार्थ रखने व उसके सेवन के मामले दोषी ठहराए जाने के बाद साढ़े ग्यारह साल की सजा सुनाई गई है। विश्वनाथन वडिवेलू (50) को 2017 में अपर बुकित तिमाह रोड पर शेल पेट्रोल स्टेशन पर सशस्त्र डकैती का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही उसने मादक पदार्थ के सेवन व उसे रखने की बात स्वीकारी है। स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, वडिवेलू ने जिला न्यायाधीश कान शुक वेंग से गुरुवार को कहा कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है और वह अदालत से इस साल 17 सितंबर को भाग गया था। उसकी मां ने बाद में पुलिस को अलर्ट किया, जिसने उसके फ्लैट से उसे गिरफ्तार किया। वडिवेलू को बाद में 19 सितंबर को अदालत में लाया गया। उसने गुरुवार को अदालत से कहा कि वह चाहता है कि उसे इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ (आईएमएच) भेजने की सजा दी जाए। न्यायाधीश ने कहा कि आईएमएच भेजना सजा का विकल्प नहीं है। वडिवेलू ने 31 जुलाई 2017 को एक पेट्रोल स्टेशन पर डकैती की थी।