Person of Indian origin gets punished in sexual harassment case: यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के शख्स को मिली सजा

0
211

सिंगापुर। यौन उत्पीड़न के मामले में एक शख्स को साढ़े छह साल की जेल की सजा दी गई है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने एक सार्वजनिक बस स्टॉप पर एक बेंच पर एक जोड़े को नशे की अवस्था में सोते हुए देखा। वह महिला को उसी बस स्टॉप की दूसरे बेंच पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। 30 वषीर्य महिला के जगने व पुलिस को कॉल करने पर मणियम भाग निकला। उसे बाद में गिरफ्तार किया गया। जिला न्यायाधीश कैरोल लिंग ने थिरुचेल्वम मणियम (40) को मामले में दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को तीन बेंत लगाए जाने की भी सजा दी।